पलामू : उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर रविवार देर रात मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापेमारी अभियान चलाया गया। दो घंटे से अधिक समय तक चले इस अभियान में एक एक वार्ड की सघन तलाशी ली गई। अधिकारियों ने वार्ड के अलावा केंटीन और सेलों में भी छापेमारी की। लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के कई जेलों में छापेमारी की जा रही है। रविवार सुबह धनबाद के मंडल कारा में भी डीसी के आदेश पर छापेमारी की गई थी जिसमें एक मोबाइल चार्जर और कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था।
मेदिनीनगर स्थित केंद्रीय कारा में चले छापेमारी अभियान में कार्यपालक दंडाधिकारी सेवाराम साहू,छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम,सदर सीओ अमरदीप सिंह,चैनपुर बीडीओ नितेश भास्कर,सीओ चंद्रशेखर कुणाल,जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नेता चौहान व कार्यपालक दंडाधिकारी विक्रम आनंद समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे।
वही लातेहार मंडल कारा में डीसी गरिमा के निर्देश पर एसडीएम मोहम्मद परवेज के नेतृत्व में आठ दल ने छापेमारी रविवार देर रात की लेकिन कोई आपत्तिजन सामान नहीं मिला।