रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में हुई चर्चा के बाद अब झारखंड बीजेपी के नेता दिल्ली का रूख कर रहे है। अब दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें लोकसभा उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा होगी।
झारखंड के 14 सीटों में 12 सीट एनडीए के खाते में आई थी, गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने के बाद राजमहल को छोड़कर अन्य सीटों पर एनडीए के ही सांसद है। बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में वर्तमान सांसद के अलावा अन्य दावेदारों के नाम पर चर्चा हुई थी। रांची समेत कई सीटों पर एक दर्जन से ज्यादा दावेदार है। एक-दो सीटों पर दावेदारों की संख्या 15 से भी ज्यादा है। चुनाव समिति हर लोकसभा सीट से तीन प्रत्याशियों के नाम शॉटलिस्ट कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी। इसमें पहला नाम सिटिंग सांसद का रहेगा। पार्टी के सूत्र बता रहे है कि लोकसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हो सकती है।
सिंहभूम लोकसभा सीट से गीता कोड़ा का बीजेपी उम्मीदवार बनना तय है। दो दिन पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी आने के पीछे इस सीट पर गीता का दोवदारी और बीजेपी के पास दमदार उम्मीदवार का न होना ही है। दूसरे राजमहल सीट पर बीजेपी को एक दमदार उम्मीदवार की जरूरत है। जेएमएम से बागी हो रहे लोबिन हेम्ब्रम का नाम सबसे आगे चल रहा है। 2019 में उम्मीदवार रहे हेमलाल मुर्मू के जेएमएम ज्वाइन करने के बाद बीजेपी को लोबिन के एक दमदार उम्मीदवार मिल सकता है। माना जा रहा है कि दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद गीता कोड़ा के बाद अब लोबिन को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा सकती है।