महगामा से कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडेय सिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी अशोक भगत पर मारपीट का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि एक गांव में वो प्रचार के लिए गई हुई हुई थीं जहां उनके लोगों को रोकने की कोशिश हुई और मारपीट की गई ।
बिहार के रिटायर्ड महिला प्रोफेसर को 2 दिन घर में किया डिजिटल अरेस्ट, 3 करोड़ ठगे
दीपिका पांडेय सिंह का आरोप
अपनी हार से बौखलाए बीजेपी के लोग अब पूरी तरह से बेकाबू हो गए हैं। उनकी बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि एक महिला प्रत्याशी पर हमला करने तक पर उतर आए हैं। आज अशोक भगत के गुंडों ने मेरी गाड़ी को जबरन रोका और हमला करने की कोशिश की। यह कायरता और गुंडागर्दी उनके डर और हताशा को साफ-साफ… pic.twitter.com/1mlpqtm7Wk
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) November 19, 2024
अशोक भगत पर लगाया आरोप
दीपिका पांडेय सिंह ने एक बाद एक पोस्ट करते हुए अपने विरोधी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं । दीपिका पांडेय सिंह ने कहा बीजेपी प्रत्याशी अशोक भगत पर लिखा कि
“आपने मुझ पर आरोप लगाया कि मैंने वहां हंगामा किया, जबकि सच यह है कि तस्वीरें सब कुछ बयां कर रही हैं। तस्वीरों में मैं आपसे दूर, एक छोटे बच्चे को गोद में लिए शांतिपूर्वक बैठी थी और लोगों से बातचीत कर रही थी। शायद यही बात आपको खटकी, कि लोग मुझसे बात कर रहे थे, मेरी सुन रहे थे, और आपकी तरफ़ किसी का ध्यान नहीं था।”
माननीय अशोक भगत जी,
आप मुझसे उम्र में बड़े हैं, और मैं आपका सम्मान करती हूं। लेकिन जो भाषा आपने मेरे लिए इस्तेमाल की है, वह न केवल दुखद है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि आप अपनी मर्यादा और नैतिकता से कितने दूर जा चुके हैं। एक महिला के लिए इस तरह के अपशब्द कहना, उसे “पागल” और “मानसिक… pic.twitter.com/RNI1KdAmMT
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) November 19, 2024
अशोक कुमार ने दीपिका पांडेय सिंह पर जय श्रीराम के नारे पर भड़कने का आरोप लगाया था । इतना ही नहीं उन्होंने दीपिका पांडेय सिंह को पागल तक कह दिया । सुनिए दीपिका पांडेय सिंह पर क्या कह रहे हैं बीजेपी के प्रत्याशी