साहिबगंज: गंगा नदी में पुल निर्माण कार्य कर रही कंपनी डीबीएल ने ठान लिया है कि वो अपने साइट पर मजदूरों की सुरक्षा के खिलवाड़ करती रहेगी। एक के बाद एक हुए हादसे के बाद भी डीबीएल प्रबंधन ने सेफ्टी को लेकर को सीख नहीं ली। डीबीएल की लापरवाही ने एक और जान ले ली है।
नियम कानून को ताक पर रख कर काम करती है DBL कंपनी
शादी में Mutton के लिए मर्डर! बारातियों पर वेटर की हत्या का आरोप, दुल्हा-दुल्हन को पुलिस ने थाने में बैठाया
बुधवार को सुरक्षा में हुई चूक की वजह से पुल निर्माण कर रही डीबीएल के साइट पर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को अपने आंखों से देखने वाले दो अन्य मजदूर हादसे के बाद बेहोश हो गए। मृतक मजदूर की पहचान बड़ी कोदरजना निवासी शत्रुध्न मंडल के रूप में हुई है। वही दूसरा मजदूर लालजी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे हायर सेंटर मालदा रेफर कर दिया गया है। बेहोश हुए दो मजदूर मुकेश यादव और बीरू यादव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक शत्रुध्न मंडल के चाचा मिथिलेश कुमार ने बताया कि शत्रुध्न ठेकेदार आलोक कुमार के अंदर में काम करता है , वही लालजी यादव के चाचा भरत यादव ने बताया कि पिछले कई वर्षो से उनका भतीजा अन्य मजदूरों के साथ काम कर रहा था। उन्होने ने आरोप लगाया कि लगाया कि डीबीएल कंपनी प्रबंधक के ठेकेदार ने मजदूरों की सुरक्षा के लिए साइट पर कोई इंतजाम नहीं किया है। इधर डीबीएल के मैनेजर भानू प्रताप सिंह ने सदर अस्पताल पहुंचकर मजदूरों का हाल चाल जाना। वहीं मुफ़स्सिल थाना एसआई उमाकांत ओझा व जिरवाबाड़ी थाना के एसआई लव कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की।