डेस्कः आज कल अपने हर लम्हे को लोग सेलिब्रेट करना चाहते हैं और इसको बिना सोशल मीडिया पर शेयर किए उन्हें चैन भी नहीं आता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटे-बहू ने जेंडर रिवील पार्टी रखी थी और सास ने आकर कांड कर दिया।
किसी भी सास के लिए सबसे ज्यादा खुशी की बात ये होती है, जब वो दादी बनने वाली होती है। हालांकि इस वक्त एक ऐसी सास का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे-बहू के एक खास मौके पर कुछ अलग ही कह देती है।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल की जेंडर रिवील पार्टी चल रही थी। बहू प्रेग्नेंट है और सभी की नजरें उसकी ही तरफ हैं। सारे लोग सेलिब्रेट कर रहे होते हैं, इसी बीच सास अपने हाथ में वाइन का ग्लास लेकर आती है और बताना शुरू कर देती है कि उसने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था और इसका रिजल्ट पॉजिटिव है। सास के प्रेग्नेंट होने की खबर सुनकर बहू को यकीन ही नहीं होता और बेटा समझता है कि वो मजाक कर रही है। हालांकि सास कहती है कि मैं गंभीरता से ये बात कह रही हूं।
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gohappiest नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 66 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इसे करीब 2 लाख लोग पसंद कर चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए लोगों ने दिलचस्प बातें कहीं हैं। किसी ने कहा कि वो झूठ बोल रही है तो किसी ने कहा कि प्रेग्नेंसी में वो एल्कोहॉल कैसे पी सकती है?
झारखंड में मॉब लिंचिंग!, गांव वालों ने सिर्फ इस बात के लिए सलीम खान को पीट-पीटकर मार डाला