रांची : गुरूवार सुबह प्रवर्तन निदेशाल की टीम ने दारोगा मीरा सिंह और उनके करीबी जमीन कारोबारी कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के तुपुदाना स्थित स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी जारी है। इस दौरान तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह के आवास से ईडी ने 15 लाख रूपये कैश और 8 मोबाइल फोन बरामद किया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
मीरा सिंह 2012 बैच की दारोगा है और सत्ता शीर्ष पर उसकी जबदस्त पैठ मानी जाती है। मीना सिंह का रसूख इतना है कि 6 महीना पहले डीजीपी अजय कुमार सिंह ने उनका तबादला पीटीसी पदमा कर दिया था लेकिन अपनी पकड़ा और सत्ता शीर्ष के करीबी होने का इस्तेमाल कर उन्होने पुलिस मुख्यालय के आदेश को एक हफ्ते के अंदर विलोपित करवा दिया। इससे पहले 25 फरवरी 2021 को खूंटी में थाना प्रभारी रहते हुए मीरा सिंह को एसीबी ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है।