रांची : चाईबासा से सांसद गीता कोड़ा के बीजेपी में शामिल होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गीता कोड़ा और बीजेनी पर जमकर हमला बोला। गीता कोड़ा ने पार्टी छोड़ने को लेकर जो कारण बताये है वो आमतौर पर दलबदल करने वाले लोग ऐसे ही बोलते है। उन्होने कहा कि जैसा गीता कोड़ा को बताया गया है वैसा ही उन्होने मीडिया के सामने आकर कह दिया है। जो डर और लालच का कॉकटेल बिहार में चला उसी का शिकार गीता कोड़ा हो गया है। हमें गर्व होता है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाख दवाब के बावजूद उन्होने झारखंड की जनता को केंद्र बिंदू में रखा, उन्होने जेल जाना मुनासिब समझा लेकिन वो बीजेपी के आगे झुके नहीं। ऐसे प्रदेश में जब डर और लालच का कॉकटेल दिखाए देता है तो झारखंड की जनता को शर्मिंदा होना पड़ता है। गीता कोड़ा ने पूरे झारखंड को कलंकित किया है। उनके पति मधु कोड़ा भी पहले बीजेपी में थे, फिर निर्दलीय रहे , फिर किसी और दल में नये फिर हमारे पास आए। ये इनका सिलसिला चलता रहता है, इनके लिए जनता नहीं सत्ता महत्वपूर्ण है। बीजेपी को मुबारक है कि उन्होने ऐसे नेताओं को शामिल कराया जिनके खिलाफ वो में वो घंटों घंटों बोला करते थे। मधु कोड़ा के बारे में बोलते रहते थे कि वो घोटालेबाज है और सफाई दे रहे है। मधु कोड़ा जी और गीता कोड़ा जी को नई पार्टी मुबारक।
दिल्ली दौरे पर गए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने लोकसभा और राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से चर्चा की।
बीजेपी में शामिल होने के समय गीता कोड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मै केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताता प्रकट करती हूं, देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिन प्रतिदिन विश्वास और भरोसा बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस झामुमो ,राजद जैसी परिवारवादी पार्टियां भ्रष्टाचार,परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबी है। इंडी एलायंस के पास न नीति है न नियत। ये दल केवल अपनी तिजोरी भरने केलिए सत्ता में रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी के हाथ को मजबूत करने केलिए राज्य की 14लोकसभा पर जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास यह भाजपा ही कर सकती है। कहा कि भाजपा जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास के कार्य कर रही है।