गिरिडीह : लखनऊ में तैनात सीआरपीएफ जवान अमित कुमार सिंह की पत्नी को अगवा करने के मामले में पुलिस ने जेएमएम नेता पप्पी सिंह को पुलिस ने पाकुड़ से गिरफ्तार किया है। बुधवार देरे रात पुलिस पप्पी सिंह को पाकुड़ से लेकर गिरिडीह पहुंची है और उससे इस मामले पर पूछताछ कर रही है।
मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के सिहोडीह-सिरसिया के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अमित कुमार सिंह ने पुलिस को आवेदन दिया था कि 25 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 5 बजे उनकी पत्नी घर से निकली और वापस नहीं लौटीए पत्नी के साथ उनके बच्चे भी थे। उन्होने पप्पी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी की नीयत से उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया और घर से 15 लाख रूपये के जेवरात भी पप्पी सिंह अपने साथ ले गया है।
सीआरपीएफ जवान की शिकायत मिलने के बाद जिले के एसपी दीपक शर्मा ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीपीओ ने तुरंत एक्टिव होते हुए मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान के नेतृत्व में टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की। इसके बाद पप्पी सिंह को पुलिस ने पाकुड़ से गिरफ्तार कर लिया जिससे अभी पुलिस पूछताछ कर रही है।