पलामू : जिले के छतरपुर इलाके में अपराधियों ने चीनी कारोबारी शुभम गुप्ता को गोली मारी। बाइक सवार अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। गोली शुभम के छाती, पेट और कमर में लगी।
पलामू के हरिहगंज के रहने वाले शुभम गुप्ता चीनी का थोक कारोबार करते है वो अपने पिता के साथ छतरपुर बकाया रकम लेने आये थे। शुभम के पिता दुकान के अंदर लेन देन की बात कर रहे थे और शुभम वही बगल में कार में बैठे हुए थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधी शुभम की कार के पास आये और शुभम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान शुभम के पेट, छाती और कमर में गोली लगी।
गोली लगने के बाद शुभम को फैरन स्थानीय लोगों ने छतरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद शुभम को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया , जहां डॉक्टरों ने शुभम की बिगड़ती हुई स्थिति देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन रिम्स आने के दौरान ही शुभम ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
छतरपुर में कारोबारी की हत्या को लेकर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, पुलिस को जानकारी मिली है कि शुभम बकाया रकम लेने छतरपुर आये थे उसी दौरान उनकर हमला किया गया और गोली मारने के बाद अपराधी हुसैनाबाद की ओर भागे है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।