दुमकाः गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है। दंपत्ति की चाकू से गोदकर हत्या से पूरा गांव स्तब्ध है। डीएसपी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रहे है। डॉग स्क्वायड और सीनियर ऑफिसर्स को जांच के लिए बुलाया गया है।
बरकट्ठा में दो गुटों में हिंसक झड़प, पथराव-आगजनी के बाद तनाव, जीटी रोड़ को किया जाम
पहाड़पुर गांव में हुए पति-पत्नी की हत्या को लेकर जांच शुरू कर दी गई है।मृतक की पहचान मोहन सोरेन और पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम के रूप में हुई है। घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं। मृतक दंपत्ति मामा के घर में रहता था। जमीन संबंधी विवाद में वारदात को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है।