रांची– कोरोना के नये वायरल जेएन वन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश के सभी स्वास्थ्यमंत्रियों के साथ बैठक की। वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक में झारखंड के स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए। इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव एवं अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है उसका हम पूरी तरह से पालन करेंगे। झारखंड के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है अभी तक एक भी मामला हमारे राज्य में नहीं आया है। फिर भी हम सावधानी और सतर्कता के साथ रहेंगे।
देशभर में कोरोना के अभी 1200 से ज्यादा एक्टिव केस है, हालांकि पिछले 24 घंटे में 614 नये केस आने के बाद कोरोना के नये वायरस को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोरोना से अबतक देश में केरल और यूपी में 5 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के नये वायरल को लेकर शेयर बाजार भी आशंकित है। बुधवार को सेंसेक्स और नेफ्टी तेजी से गिरा और निवेशकों के 9 लाख करोड़ डूब गए।