सिंहभूमःLoksabha Election 2024 Fourth Phase में झारखंड के पोलिंग बूथ पर मोदी की फोटो वाली मतदाता पर्ची बांटने का विवाद सामने आया है । सोशल मीडिया पर सिहंभूम के कई मतदान केंद्रों से ये शिकायत चुनाव आयोग को दर्ज कराई जा रही है कि किस तरह से पोलिंग एजेंट प्रधानमंत्री मोदी के अबकी बार चार सौ पार वाले स्टिकर लगे मतदाता पर्ची को बांट रहे हैं।
सोशल मीडिया पर झारखंड जनाधिकार मंच नाम के एक एक्स हैंडल से वीडियो औऱ तस्वीरें पोस्ट की गई हैं जिसमें साफ तौर से दिख रहा है कि आचार संहिता का उ्लघंन किया जा रहा है ।
सिंहभूम लोक सभा के सोनुआ ब्लॉक के बालजोड़ी ब्लॉक में आज मतदान के दिन मतदाताओं को भाजपा अपने चुनाव चिन्ह और मोदी के फोटो वाला वोटर पर्ची दे रही है। मूकदर्शक न बने रहें और तुरंत कार्यवाई करें, @DC_Chaibasa @ceojharkhand @ECISVEEP . @jdeoghariaTOI @knowleena @svaradarajan https://t.co/jB2xjkSe9y pic.twitter.com/xV3eQg2xXy
— Jharkhand Janadhikar Mahasabha (@JharkhandJanad1) May 13, 2024
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया मतदान, झारखंड के आदिवासी इलाकों में अच्छी वोटिंग; मौसम मेहरबान