रांची : प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के 17 ठिकानों पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की। रांची, हजारीबाग, मुंबई में भी ईडी की टीम ने रेड किया। इस दौरान 10 लाख रूपये और जमीन के दस्तावेज ईडी ने बरामद किये।
ईडी छापेमारी के दायरे में योगेंद्र साच का बेटा अंकित राज, बेटी अनुप्रिया और अन्य रिश्तेदारों के नाम बनी 10 कंपनियां शामिल है। हजारीबाग में लीज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के मामले में उभरे विवाद के बाद ईडी ने अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की तलाश की और इसीआइआर दर्ज किया, इसके बाद सुबह करीब सात बजे रांची, हजारीबाग और मुंबई स्थित 17 ठिकानों पर छापेमारी की।
हजारीबाग के हुरहुरू स्थित जिस जमीन को लेकर पिछले साल हंगामा हुआ था, वह खास महल की है। उसका मौजा कैंटोनमेंट थाना नंबर 157, भवन पट्टा होल्डिंग नंबर 302, प्लाट संख्या 872, 1235, 873, 1336, 893 व 1337 है। जमीन का रकबा 25 डिसमिल, 15 डिसमिल व 10 डिसमिल है। यानि 50 डिसमिल। इस जमीन के आधे हिस्से पर चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। जिसका विरोध हुआ था, इसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप पर 11 नवंबर 2023 को चहारदीवारी निर्माण बंद करवा दिया गया। प्रशासन ने योगेंद्र साव के साथ लीजधारक को भी नोटिस भेजा था। जमीन की लीज मोहम्मद अहसान के नाम से थी, जो 31 मार्च 2008 को खत्म हो गई थी। यह जमीन सरकारी है। बाद में प्रशासन ने इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया था।
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके करीबियों के ठिकानों पर 18 घंटे तक चली ED की छापेमारी

Leave a Comment
Leave a Comment