पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आरजेडी की बैठक खत्म हो गई है । दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ तेजस्वी यादव ने बैठक की थी और बिहार चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई । बताया जा रहा है कि दोनों दलों के नेता 17 अप्रैल को फिर बैठेंगे। इस बैठक में दूसरे सहयोगी दल भी रहेंगे।
17 अप्रैल को फिर होगी बैठक
मल्लिकार्जुन खड़गे-राहुल गांधी और तेजस्वी के साथ हुई बैठक के बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्मा अलावरु ने कहा कि “आज हमारी बैठक की शुरुआत थी। 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक होगी। उस बैठक में सारे दलों से मिलकर, एक आम सहमति बनाकर और मजबूत रणनीति के साथ हम आगे बढ़ेंगे। “
दिल्ली में बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खड़के की अहम बैठक जारी #BiharPolitics@RJDforIndia @yadavtejashwi @TejashwiOffice @INCBihar pic.twitter.com/nwNoewizSc
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 15, 2025
इस बार, बिहार में बदलाव निश्चित है।
आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री @yadavtejashwi से मुलाक़ात कर, महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की।
आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त, सकारात्मक, न्यायप्रिय व कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसके अवसरवादी ठगबंधन से… pic.twitter.com/0w3EOanx8w
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 15, 2025
रॉबर्ट वाड्रा से ED कर रही है पूछताछ, लैंड केस में दूसरी बार भेजा गया था समन
इस बैठक में गठबंधन दलों के बेहतर तालमेल, सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई । बिहार में सत्ता में काबिज एनडीए को घेरने और चुनाव में उठाये जाने वाले मुद्दों पर भी चर्चा होगी। हाल के दिनों में कन्हैया कुमार की बिहार में पलायन यात्रा और कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद को लेकर दिये गये बयानों पर गठबंधन की मजबूती पर असर की भी चर्चा हुई।
कांग्रेस कितनी सीटें मांग रही है ?
बताया जा रहा है कि जहां आरजेडी 50 सीट से अधिक इस बार कांग्रेस को देने के मूड में नहीं है वहीं कांग्रेस कम से कम जितना पिछली बार मिला था उस से कम पर समझौते को तैयार नहीं, इसके पीछे RJD का लॉजिक भी है बिहार में कांग्रेस से बेहतर पिछले विधानसभा चुनाव में लेफ्ट का स्ट्राइक रेट था।