रांची: झारखंड कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। बुधवार को रांची सर्किट हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। ये बैठक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कांग्रेस के चार विधायक शामिल नहीं हुए। मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज बताये जा रहे बादल पत्रलेख बैठक में शामिल नहीं हुए। इसके साथ ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद और झरिया से विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भी बैठक से दूरी बनाई रखी। जब इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि विधायकों ने बैठक में शामिल नहीं होने को लेकर कारण बताये थे, उनके क्षेत्र में कुछ जरूरी कार्य थे, इसलिए इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा इसको लेकर भी अभी संशय की स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि एक दो दिन में इसपर फैसला ले लिया जाएगा। विधायक दल का नेता उसे बनाया जाएगा जो अनुभवी हो और संवैधानिक बातों की समझ हो।
झारखंड के 10 विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम वोटर बढ़ने को लेकर बाबूलाल ने की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत
विधानसभा की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई। कांग्रेस प्रभारी ने बताया कि हम पिछली बार 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़े थे इस बार उससे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे क्योकि इस बीच में हमारी सीटें बढ़ी है। कौन-कौन सी सीटों पर और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे ये फैसला गठबंधन की बैठक में होगी, हमारी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी चल रही है।