दिल्लीःइनकम टैक्स द्वारा कांग्रेस को नोटिस जारी करने और अकाउंट फ्रीज करने को पार्टी बड़ा मुद्दा बना रही है । कांग्रेस देश भर के राज्य मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी । काग्रेस का आरोप है कि चुनाव के समय उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गया जबकि बीजेपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर टैक्स टेररिज्म फैलाने का आरोप लगाया है । उन्होंने लिखा कि
जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी!
और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की।
ये मेरी गारंटी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खड़गे ने भी बीजेपी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दुरुपयोग का आरोप लगाया है । कांग्रेस इसे लेकर देश भर में धरना प्रदर्शन करने वाली है ।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि
लोकसभा चुनाव नजदीक हे और हार के डर से भाजपा तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।अब कांग्रेस पार्टी को 1823 करोड़ का आयकर नोटिस भेजा है। ₹135 करोड़ कांग्रेस के अकाउंट से इनकम टैक्स विभाग ने पहले ही निकाल लिये हैं। लेकिन BJP के जो अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है, उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम-पते के, बिना पूरी जानकारी के ₹ 42 करोड़ BJP को 2017-18 में जमा किए हैं।
कॉंग्रेस के ₹ 14 लाख के डिपाजिट पर इनकम टैक्स विभाग ने हमारे अकाउंट फ़्रीज़ कर दिए, लेकिन BJP के 42 करोड़ नज़र नहीं आये!!BJP ने नियम के उल्लंघन किए हैं, उनके चलते उनपर ₹ 4600 करोड़ की देनदारी बनती है। हमारी माँग है कि इनकम टैक्स विभाग BJP पर भी वही नियम लागू करे, जो कॉंग्रेस पर किए गए।
चतरा में बन चुका है दुनिया का ड्रग्स सेंटर, फिर मिले 2 करोड़ रुपए की अफीम और हेरोइन