डेस्कः (Congo Lake Tragedy) कांगो की किवु झील में एक नाव हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक बड़ी बोट को झील के अंदर डूबते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो ने दुनिया भर में लोगों को झकझोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि बोट पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। अधिकारियों के अनुसार,बोट पर कुल 278 लोग सवार थे, जिनमें से 78 की मौत हो गई है, जबकि बाकी लोग अब भी लापता हैं।
टीचर को प्रेम जाल में फंसाया, फिर 10वीं के छात्र ने अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बोट झील के बीचों-बीच डूबने लगी है। बोट पर इतनी बड़ी संख्या में लोग सवार हैं कि वह असंतुलित होकर पानी में धीरे-धीरे समाने लगती है। बोट के डूबते ही सवारियों में अफरा-तफरी मच जाती है और कुछ लोग पानी में कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में सवारियों के होने के कारण बचाव के प्रयास बेहद मुश्किल हो जाते हैं।
इस भयावह दृश्य को देखकर लोग स्तब्ध रह गए हैं। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस हादसे को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। लोग इसे बोट ओवरलोडिंग की बड़ी चूक के रूप में देख रहे हैं, जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है। वीडियो में नाव धीरे-धीरे पानी में पूरी तरह से समा जाती है। लोग इधर, तैर कर अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं।
इजरायल का हमास पर हवाई हमला, पांच की मौत; ईरानी राजदूत बोले- गाजा में नरसंहार रोक सकता है भारत
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार इस बोट पर क्षमता से कहीं अधिक लोग सवार थे, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। बोट की क्षमता लगभग 150 लोगों की थी, लेकिन उस पर 278 लोग चढ़ गए। जिससे बोट असंतुलित हो गई और झील के अंदर डूब गई। ओवरलोडिंग की वजह से बोट का नियंत्रण टूट गया और यह हादसा हो गया। यह हादसा कांगो के लिए एक बड़ा धक्का है, पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं।
चेन्नई रनवे पर फटा विमान का टायर, बाल-बाल बची 146 यात्रियों की जान
यहां देखें वीडियो