रांचीः पूर्व विधायक और बीजेपी नेता सीता सोरेन के खिलाफ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रांची की अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है। सीता सोरेन के निजी सचिव देवाशीष घोष की बहन रीना घोष जो रांची के हटिया में रहती है उसने पूर्व विधायक के अलावा उनके बॉडीगार्ड अर्जुन कुशवाहा, विवेक सिंह, विवेक सिंह की बहन और रिंकू सिंह के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज कराया है।
कोर्ट ने शिकायतवाद पर बयान दर्ज करने के लिए 28 अप्रैल की तारीख तय की है। शिकायतवाद में रीना घोष ने आरोप लगाया है कि उसके भाई देवाशीष घोष पिछले कई सालों से निजी सचिव के रूप में सीता सोरेन के साथ काम कर रहे थे। 2024 के विधानसभा चुनाव में सीता सोरेन जामताड़ा से चुनाव लड़़ी और हार गई। इस हार के बाद सीता सोरेन देवाशीष पर दवाब बनाने लगी तुमने चुनाव में बहुत पैसा खर्च कर दिया। सब तुमको वापस करना पड़ेगा। रीना ने आगे आरोप लगाया कि सीता सोरेन ने जबरन देवाशीष को अगवा कर अकाउंट में तीन लाख रुपये डलवाये। देवाशीष फिलहाल जेल में है उसे सीता सोरेन पर हमला करने के आरोप में धनबाद से गिरफ्तार किया गया था।