रांची : पिछले 127 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे जेटेट पास सहायत शिक्षका सीएम हाउस घेरने निकल रहे थे तभी पुलिस बल ने बैरिकेडिंग कर सभी शिक्षकों को राजभवन के पास रोक दिया है। सुबह से ही धरना स्थल पर शिक्षक लगातार सीएम हाउस घेरने के लिए पहुंच रहे थे तभी वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हे धरनास्थल के पास ही बैरिकेडिंग कर के रोक दिया।
पिछले कई सालों से जेटेट पास सहायत शिक्षक और पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। इनकी मांग है कि सहायत अध्यापक पद पर कार्यरत एनईपी और एनसीईटी के सभी वांक्षित अहर्ताओं को पूरा करने वाले 14 हजार 42 टेट पास सहायक अध्यापकों को सीधे बहाल किया जाए।
आपको बता दें कि उपरोक्त नियुक्ति में सीधे बहाली के लिए शिक्षकों ने लंबा संघर्ष भी किया है और महाधिवक्ता ने राय दी थी कि सफल टेट पास कार्यरत टेट पास सहायक अध्यापक सम्प्रति पारा शिक्षकों को स्वीकृत वेतनमान देने की अनुशंसा की जाए, लेकिन महाधिवक्ता की अनुशंसा के आलोक में अभी तक किसी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है।