रांची : 23 फरवरी से होने वाले बजट सत्र को देखते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने विभागों के प्रभारी मंत्रियों की जिम्मेदारी पांच मंत्रियों को दी है। मुख्यमंत्री के पास रहे विभागों के प्रंभारी मंत्री के रूप में जिन मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
आलमगीर आलम को गृह , कारा , मंत्रिमंडल, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के साथ निगरानी और विधि विभाग का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। ये सदन में इन विभागों के लिए आये सवालों का जवाब देंगे।
रामेश्वर उरांव को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के साथ साथ सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वेंन्स विभाग का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
बादल पत्रलेख को खान एवं भूतत्व विभाग, मिथिलेश ठाकुर को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। सत्यानंद भोक्ता को नगर विकास एवं आवास विभाग और बन्ना को ऊर्जा विभाग का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।