रांची : मुख्यमंत्री आवास पर ईडी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला मामले में बयान दर्ज कर रही है। इस दौरान सत्ता पक्ष के लगभग सभी विधायक सीएम आवास में मौजूद है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार सभी विधायकों से दो सादे कागज में हस्ताक्षर कराये गए है।
मीडिया रिपोट्स में दावा किया जा रहा है कि दो सादे कागज पर विधायकों के हस्ताक्षर लिये गए है। कागज पर कराये गए हस्ताक्षर के संबंध में कहा जा रहा है कि इसमें एक कागज पर मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाने और किसी तरह का कोई अड़चन आने पर चंपई सोरेन के नाम पर विचार किया जा सकता है।
मंगलवार को हुई बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि उसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कल्पना सोरेन का नाम आगे बढ़ाया गया था, लेकिन सीता सोरेन के विरोध के बाद अब दूसरे नाम पर भी विचार करने की बात कही जा रही है। सीता सोरेन ने एक मीडिया हाउस को दिये गए टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा था कि अगर ऐसी स्थिति बनती है कि हेमंत सोरेन की जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जाए तो हेमंत अपने बड़े भाई दुर्गा सोरेन की बेटी को आशीर्वाद देकर मुख्यमंत्री बना दें।