रांची: इस वक्त की बड़ी खबर सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन को लेकर आ रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन खत्म हो गया है। सीएम आवास का घेराव कर रहे सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी मैदान की ओर लौट गए है।
डीजीपी अजय कुमार के आश्वासन के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने सीएम आवास का घेराव खत्म कर दिया। उन्होने कहा कि सरकार से उनकी मांगों को लेकर बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के गिरिडीह से लौटने के बाद सहायक पुलिसकर्मियों की मांग पर विचार किया जाएगा।
सीएम आवास घेराव कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अपनी मांगों को लेकर 18 दिन से दे रहे थे धरना
इससे पहले शुक्रवार सुबह को सहायक पुलिसकर्मियों को बातचीत के लिए डीजीपी अजय कुमार ने बुलाया था। इसमें उन्हे एक साल का सेवा विस्तार और पुलिस की नौकरी में आरक्षण देने की बातें कही गई थी। लेकिन सहायक पुलिसकर्मी नहीं माने और सीएम आवास का घेराव कर दिया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया जिसमें कई सहायक पुलिसकर्मी को चोटें आई। इसके बावजूद सहायक पुलिस कर्मी डटे रहे और सीएम के कांके रोड़ स्थित आवास को घेर लिया। इसके बाद एडीजी आरके मलिक का बयान आया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार कर रही है। रांची के डीसी और एसएसपी ने सहायक पुलिसकर्मियों को समझाया उाके बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने सीएम आवास का घेराव खत्म कर दिया और मोरहाबादी मैदान लौट गए। सहायक पुलिसकर्मी के मुख्य मांगों में है नौकरी में स्थायीकरण की मांग।सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे जेबीकेएसएस नेता देवेंद्र महतो पुलिस लाठीचार्ज के दौरान भगदड़ में बेहोश हो गए।