रांचीः सरहूल शोभा यात्रा के दौरान मंगलवार शाम को पिठोरिया थाना क्षेत्र के हेठबालू में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये। इस मारपीट में एक पाहन समेत कई लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है। एक पक्ष के लोग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है।
चाईबासा बाल सुधार गृह से 20 से अधिक बच्चे हुए फरार, सुरक्षाकर्मी और गार्ड पर किया जानलेवा हमला
पुलिस के अनुसार, एक पक्ष के लोगों ने बस्ती की सड़क के दोनों छोर पर बिजली की लड़ियां लगाई थी। उसी स्थान पर सरना समाज के लोगों ने झंडा लगाया था। इसको लेकर दोनों पक्षों के लोगों में सोमवार को तनातनी की बात सामने आई थी। इधर, मंगलवार को सरना समाज के लोग जुलूस लेकर जब उस स्थान पर पहुंचे तो दूसरे समाज के लोगों से साज सज्जा को लेकर कहासुनी हो गई। मामला बहस के बाद मारपीट में बदल गई। फिर लाठी डंडे और पत्थर चलने लगे। शोभा यात्रा का नेतृत्व करने वाले पाहन समेत आठ लोग इस मारपीट में घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के चार लोगों को भी चोट आई है।
सरना स्थल सिरमटोली में पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पर रोक, राज्य सरकार ने DGP को दिया ओदश
बताया ये भी जा रहा है कि सरहुल जुलूस के दौरान गांव में लगा झालर जुलूस के झंडे से टूट गया उसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। झालर टूटने से नाराज लोगों ने सरहुल जुलूस पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। गांव में मारपीट की सूचना के बाद डीएसपी अमर कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में आज होगी बारिश, ओलावृष्टि कल से, 5-7 डिग्री तक गिरेगा पारा
पिठोरिया में हुए दो गुटों की झड़प को लेकर बीजेपी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हेमंत सोरेन के शासन में समुदाय विशेष का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि कल रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में बाधा पहुंचाई गई और पवित्र झंडे का अपमान किया गया @HemantSorenJMM जी, फिर एक नौटंकी करिये। जैस आपने पहले सरना स्थल आंदोलनकारियों पर मुक़दमा दर्ज कराया, फिर कारवाई रोक कर वाहवाही बटोरने का प्रयास किया। ठीक उसी तरह अब आदिवासियों से प्राथमिकी दर्ज कराइए, फिर उसे निरस्त कर वाहवाही बटोरिए… और ऐसे ही कुटिल राजनीति के माध्यम से आदिवासियों को बेवक़ूफ़ बनाकर भ्रमित करते रहिए। न तो आप सरना स्थलों की रक्षा कर पा रहे हैं, न ही सरहुल उत्सव की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रहे हैं।@ranchipolice
सरहुल जुलूस में बाधा उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों पर बिना विलंब सख्त कारवाई करें।
हेमंत सोरेन के शासन में समुदाय विशेष का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि कल रांची के पिठौरिया में सरहुल पर्व के उत्सव में बाधा पहुंचाई गई और पवित्र झंडे का अपमान किया गया।@HemantSorenJMM जी, फिर एक नौटंकी करिये। जैस आपने पहले सरना स्थल आंदोलनकारियों पर मुक़दमा दर्ज कराया, फिर कारवाई… pic.twitter.com/kTh8ngw1Ny
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 2, 2025