रांचीः गैंगस्टर अमन साहू के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की जांच अब सीआईडी करेगी। सीआईडी ने पलामू के चैनपुर थाने में दर्ज केस को टेकओवर कर अब मुठभेड़ के संबंध में सीआईडी थाने में नया केस दर्ज कर लिया है। 11 मार्च को पलामू में एटीएस के साथ मुठभेड़ में अमन साहू मारा गया था। अब इस मामले की जांच सीआईडी करेगी।
एटीएस के अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में तब यह बात सामने आयी थी कि एनआईए के केस में पेशी के लिए लाने के क्रम में अमन साहू के गुर्गों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की थी। पुलिस वाहन पर बम से हमला हुआ था। अपराधियों ने फायरिंग भी की थी। अमन साहू तब पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भाग रहा था। उसके द्वारा फायरिंग की गई थी।
जवाबी फायरिंग में अमन साहू मारा गया था। अमन के मारे जाने के बाद पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर सीआईडी जांच की अनुशंसा की थी। डीजीपी के आदेश के बाद सीआईडी ने इस केस में जांच टेकओवर कर ली है। सीआईडी के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी पूरे मामले की जांच करेंगे।
अनन साहू झारखंड का गैंगस्टर था। अमन साहू को झारखंड का लॉरेंस विश्नोई भी कहा जाता था। उसके ऊपर कई केस दर्ज थे। साहू कई हत्याओं में नाम शामिल था। साहू एक गैंग चलाता था, जिसमें कई सदस्य थे। 11 मार्च को छत्तीसगढ़ से झारखंड ले आते समय उसके साथियों ने उसे छुड़ाने की कोशिश की।
इस दौरान पुलिस की गाड़ी से अमन साहू भागने की कोशिश करने लगा, जिसमें गोलीबारी भी हुई। इस घटना के बाद अमन साहू के साथी बचकर भाग निकले थे। इस घटना में अमन साहू की मौत हो गई। अब इस मामले की जांच सीआईडी करेगी। इस मामले के सभी पहलुओं पर सीआईडी जांच करेगी।
महिला ने कपड़े उतारकर एयरपोर्ट पर किया हंगामा, चर्चा में है वायरल वीडियो