पटना: अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए को मेल और ऑफिशियल वेब पेज पर आतंकी हमले की आशंका की जानकारी देने वाले छात्र से 5 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई है। मुजफ्फरपुर के जंगली माई स्थान के रहने वाले बीसीए के छात्र से पुलिस ने रविवार देर रात 5 घंटे से ज्यादा की पूछताछ की है।
Sita Soren का BJP से मोहभंग ! कार्यकर्ताओं पर मनमानी और बिकने का लगाया आरोप, बड़े नेताओं ने किया भितरघात
रविवार रात पुलिस ने छात्र को उसके घर से उठाया और बेला थाने लेकर आ गई। रात भर बिहार पुलिस और आईबी की टीम ने बीसीए के छात्र से पूछताछ की। छात्र से पूछताछ के दौरान कोई अहम जानकारी नहीं मिली। जिसके बाद बॉन्ड भरवाकर उसे छोड़ दिया गया।
पुलिस के अनुसार छात्र ने ईमेल और वेब पेज पर अमेरिका पर आतंकी हमले की आशंका जतायी थी। इस पर अमेरिकी एजेंसी ने भारतीय खुफिया एजेंसी से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। दिल्ली से सूचना मिलते ही जिले के खुफिया विभाग और जिला पुलिस आनन फानन में जांच शुरू कर दी। आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। लेकिन उससे कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई।
Babri Masjid का जिक्र NCERT की किताबों से हटाया गया, कारसेवा और विघ्वंस का डिटेल्स भी गायब
अवधेश दीक्षित, सिटी एसपी ने बताया कि छात्र से पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उसे निजी मुचलके पर मुक्त कर दिया गया। छात्र ने सीआईए के मेल और वेब पेज पर हमले की आशंका जताई थी। इसके बाद सीआईए ने भारतीय एजेंसी से संपर्क साधा था।
इनपुट से मची खलबली
बेला थाने पर पांच घंटे की पूछताछ में पता चला कि उस युवक ने कल्पना के आधार पर सीआईए को अमेरिका पर हमले की आशंका जताते हुए इनपुट शेयर किया था। पूछताछ में उसने कहा कि यह एक संभावना है, क्योंकि फिलिस्तीन और गाजापट्टी के हालात पर उपजे राजनीति परिदृश्य को देखते हुए यह आशंका जताई थी।