राजस्थान : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है। देश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है। सभी जगहों पर चेंकिंग अभियान चलाया जा रहा है भारी संख्या में कैश की जब्ती भी की गई है। इस मामले में राजस्थान ने एक अनोखा रिकार्ड बना दिया है।
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीजर के मामले में राजस्थान ने हैरान करने वाला रिकार्ड बना दिया है। 2019 के लोकसभा आम चुनाव के मुकाबले इस बार अवैध सामग्री की जब्ती का आंकड़ा 1,350 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2019 में 75 दिन में कुल 51.42 करोड़ रुपए मूल्य नकदी सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई थी। इस बार 27 दिन में ही यह आंकड़ा 696 करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गया है।
20 जिलों में जब्ती (राशि करोड़ रुपए में)
जोधपुर – 44.01
जयपुर – 37.2
पाली – 35.79
भीलवाड़ा – 33.86
उदयपुर – 33.49
श्री गंगानगर – 33.05
चूरू – 32.88
दौसा – 32.46
डूंगरपुर – 31.22
बाड़मेर – 29.05
नागौर – 27.08
झुंझुनूं – 27.02
अलवर – 26.83
चित्तौड़गढ़ – 26.47
बीकानेर – 24.64
टोंक – 24.15
हनुमानगढ़ – 21.71
प्रतापगढ़ – 21.69
धौलपुर – 21.38
बांसवाड़ा – 20.95