गिरिडीह : क्रिसमस और नया साल से पहले सड़क सुरक्षा को लेकर जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद सड़क पर उतर आये। जागरूकता अभियान चलाते हुए एसपी ने बिना हेलमेट के जा रहे बाइक सवार या फिर तीन लोगों को बाइक पर बैठाकर ले जा रहे लोगों को विशेष तौर पर रोका। पहले उन लोगांं को एसपी ने माला पहनाया फिर हाथ में हेलमेट थमा दिया। हिदायत देते हुए एसपी ने कहा अगर आगे ऐसे पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई होगी।बिना हेलमेट जा रहे लोगों को एसपी ने अपने तरीके से समझाते हुए बताया कि ट्रैफिक के नियम उनकी सुरक्षा के लिए ही बने है। सुरक्षित होकर बाइक चलाये घर पर कोई उनका इंतजार कर रहा है। अपने और परिवार का ख्याल रखते हुए ट्रैफिक नियम का पालन करें।
बाइक पर सवार होकर जा रहे एक बुजुर्ग दंपत्ति को समझाते हुए एसपी ने कहा कि माता जी अपने पति को समझाएं हेलमेट क्यों जरूरी है, इसके बाद भी हेलमेट नहीं पहने तो आप इनके साथ बाइक पर मत बैठा करिये। एसपी ने ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे लोगों को समझाया भी और चेतावनी भी दी कि अगर आगे ऐसे बिना हेलमेट पहने पकड़े गए तो बाइक को जब्त कर लिया जाएगा।
ध्वनि प्रदुषण फैला रहे बाइक सवारों पर भी एसपी ने सख्ती बरतने का निर्देश पुलिसकर्मियों को दिया। खासकर बुलेट का साइलेंसर बदलकर कर्कश ध्वनि निकालते हुए बाइक चला रहे बाइक सवारों पर सख्ती बरतने का निर्देश एसपी ने दिया। इस दौरान एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।