रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाबा भोलेनाथ के परम भक्त है। शुक्रवार को उन्होने पूरे परिवार के साथ रूद्रप्रयाग स्थित बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन किये। केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ अपनी तस्वीर साझा किया और लिखा जय बाबा केदार, हर हर महादेव।
बीआईटी मेसरा के छात्र को 1.45 करोड़ का पैकेज, संस्था में किसी भी छात्र को मिला अब तक का सबसे बड़ा पैकेज
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के दौरे पर है। गुरूवार को पत्नी और बच्चों के साथ वो रांची से रवाना हुए। अपने निजी दौरे में वो उत्तराखंड के दर्शनीय स्थलों का दौरा करेंगे। हेमंत सोरेन भगवान शिव के बड़े भक्त है। अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ वो पिछले एक साल अलग-अलग मंदिरों में दर्शन करते हुए नजर आए है।
मंत्री हफीजुल हसन के फर्जी PHD डिग्री का मामलाः NIA ने जांच CBI को सौंपा
जमीन घोटाला मामले में जेल से छूटने के बाद हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ वाराणसी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद मुख्यमंत्री पद फिर से संभालने के बाद वो देवघर और बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मुख्यमंत्री समय-समय पर अपनी शिव भक्ति जाहिर करते रहते है। भगवान शिव के प्रति उनकी आस्था और भक्ति की झलक इस समय भी दिखाई दे रही है जब वो अपने पत्नी और बच्चों के साथ केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे।