रांचीः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के बेटे अपूर्व गंगवार और उनकी पत्नी के स्वागत और आशीर्वाद समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शामिल हुए। उन दोनों ने नवदंपत्ति को सफल वैवाहिक जीवन को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल श्री @santoshgangwar के सुपुत्र श्री अपूर्व गंगवार के विवाह आशीर्वाद समारोह में मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren सम्मिलित होकर नवदंपती को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। pic.twitter.com/OH5tahfls6
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 16, 2025
प्रदीप यादव से कांग्रेस और JMM के आलाकमान नाराज, जल्द झारखंड में हो सकता है बड़ा बदलाव
दिल्ली के 6 अशोका रोड़ में हुए इस भव्य समारोह में झारखंड ही नहीं देश के अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता बधाई देने पहुंचे। झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, सांसद महुआ माजी समेत कई राजनेताओं ने समारोह में पहुंचकर राज्यपाल के बेटे और बहू को बधाई और शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल श्री @santoshgangwar के सुपुत्र श्री अपूर्व गंगवार के विवाह आशीर्वाद समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री @Rabindranathji जी सम्मिलित होकर नवदंपती को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। pic.twitter.com/kpgL0CGFlv
— Jharkhand Vidhansabha (@JHVidhansabha) December 16, 2025







