Giridih: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 एवं गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में किसी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। चुनाव की अब तक की तैयारियों में जो भी कमी रही हो उन्हें शीघ्र दूर करना सुनिश्चित करें। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए हरेक स्तर पर सभी की सजगता आवश्यक है। यह बातें। वे आज गिरिडीह के समाहरणालय सभागार में गिरिडीह लोकसभा एवं गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए अलर्ट रहते हुए समन्वय के साथ निर्वाचन की तैयारियों को समयबद्धता के साथ अंतिम रूप दिए जाने का निदेश दिया।
मतदाताओं को जागरुक करने का अभियान
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नगदी, अवैध शराब, नशीले पदार्थों, हथियार, विस्फोटक सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए गठित सभी टीमों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सक्रिय रहने का निदेश दिया, साथ ही विभिन्न कांडों में संलिप्त आरोपितों, वारंटियों को गिरफ्तार करने संबंधी कार्रवाइयों को सुनिश्चित करने का निदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर उत्सव का माहौल बनायें। मतदाताओं को इसके लिए भी प्रेरित करें कि लोकतंत्र के इस त्योहार को उत्साह के माहौल में अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान कर मनाएं। उन्होंने बीएलओ को चुनाव आयोग से प्राप्त होने वाले वोटर इनफार्मेशन स्लिप को घर-घर जाकर वितरण करने का निदेश दिया।
आचार संहिता का सख्ती से पालन
के रवि कुमार ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर सख्त निगाह रखे जाने का भी निदेश दिया। उन्होंने अबसेंट, शिफ्टेड एवं मृत मतदाताओं के नाम की सूची के अद्यतन किए जाने के साथ – साथ शहरी क्षेत्र के मतदान केन्द्र जागरूकता समूहों को प्रशिक्षण देकर उनके उत्साहवर्धन को मतदाताओं की जागरूकता के लिए आवश्यक बताया। वहीं मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ शौचालय एवं रनिंग वाटर की व्यवस्था सहित अन्य सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध रखे जाने का भी पदाधिकारियों को निर्देश दिया।
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग
के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार इस बार झारखण्ड के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक अर्थात दिनभर मतदान होना है। इस संबंध में सभी मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाना सुनिश्चित करें।
कमियां दूर करने का निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने गिरिडीह के वैसे शहरी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां पिछले चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा था। उन्होंने एचई हाई स्कूल मेनरोड गिरिडीह के मतदान केन्द्र संख्या 27, आर.के महिला कॉलेज के मतदान केन्द्र संख्या 37 एवं सामुदायिक भवन अरघा घाट रोड के मतदान केन्द्र संख्या 45 का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को मतदान केन्द्र की कमियों को शीघ्र दूर करने की कड़ी चेतावनी दी।
समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, गिरिडीह प्रक्षेत्र के आईजी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, उप विकास आयुक्त दीपक दुबे, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विसपुते सहित निर्वाचन कार्य में लगे अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
PM Modi चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में करेंगे जनसभा, 3 और 4 मई को दौरा
Election Duty में जा रहे सुरक्षाकर्मियों की तीन बस और कंटेनर में टक्कर, तीन पुलिस जवान की मौत