चतराः लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी 30 अप्रैल को नामांकन भरेंगे। विपक्षी दलों के इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के एन त्रिपाठी स्थानीयता और विकास को मुद्दा बनाकर चुनावी मैदान में है।
रविवार को चतरा मुख्यालय में एक होटल में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की चतरा में स्थानीय युवकों को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता है।
हेमंत सोरेन सरकार ने किए कई काम
के एन त्रिपाठी ने कहा कि झारखंड की समस्याओं के समाधान के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है ।सरकार ने जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता दी है। 30 लाख घरों के लिए प्राप्त आवेदनों में से अब तक 20 लाख घरों को मंजूरी दी जा चुकी है. सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में हेमंत सोरेन सरकार ने उल्लेखनीय काम किया है. लोग इस बार लोकसभा चुनाव में काम को आधार मानकर वोट करने जा रहे हैं.उक्त बातें झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यानंद भोगता ने उत्सव प्लेस में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही।
कल्पना सोरेन भी नामांकन में रहेंगी शामिल
इस मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि चतरा में दस वर्षों तक भाजपा के सांसद रहे. लेकिन गिनाने लायक एक भी काम नहीं है. इंडिया अलायंस की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी 30 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस मौके पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उराँव, मंत्री बन्ना गुप्ता, कल्पना सोरेन और राजद के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह नामांकन कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने आम जनता से इस नामांकन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद दुबे, राजद जिला अध्यक्ष नवलकिशोर यादव, झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज कुमार समेत इंडिया एलायंस के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
चतरा के इन गांवों में पहली बार होगी वोटिंग, दशकों से था नक्सलियों का कब्जा; कभी नरसंहार के लिए था बदनाम