रांची : झारखंड पुलिस ने चार टीवी चैनलों के पत्रकार को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। 29 जनवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी के दौरान मीडिया कवरेज को लेकर इन पत्रकारों को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। झारखंड पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 के तहत प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामले में दिल्ली स्थित चार न्यूज चैनल के पत्रकारों को तलब किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 29 जनवरी को पत्रकारों ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी छापेमारी के दौरान बीएमडब्लू कार और 36 लाख रूपये नकद किये जाने की खबरें चलाई थी। पत्रकारों से खबर के स्त्रोत के बारे में पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि हमने चार मीडिया चैनल आजतक, न्यूज-18, न्यूज-24 और जी न्यूज के दिल्ली स्थित पत्रकारों को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। हमने उन्हे जांच के लिए रांची आने को कहा था, हालांकि उन्होने रांची आने से मना कर दिया तो अब हमारी पुलिस जांच के लिए उनके पास जाएगी। ये चल रही जांच प्रक्रिया का ही एक हिस्सा है, इसको लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती।
हेमंत सोरेन ने द्वारा दायर किये गए एफआईआर में ईडी के अतिरिक्त निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुमान कुमार, अमन पटेल और अज्ञात अधिकारियों के नाम शामिल है। सोरेन ने अपने एफआईआर में कहा कि जब वो रांची पहुंचे तो मीडिया में खबर चल रही थी कि उनके दिल्ली स्थित आवास शांतिनिकेतन, झारखंड भवन में तलाशी अभियान चलाया गया है। यह उन्हे और उनके समुदाय को परेशान करने एवं बदनाम करने के लिए किया गया है। सोरेन द्वारा 31 जनवरी को दर्ज शिकायत में कहा गया है कि आदिवासी होने की वजह से उनको लेकर इस तरह की मीडिया कवरेज की गई। इस मामले को लेकर ईडी के अधिकारियों पर होने वाली पुलिस कार्रवाई पर झारखंड हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।