रांचीः दिल्ली पुलिस ने झारखंड पुलिस के दो अधिकारियों को हिरासत में लिया है । हिमंता बिश्वा सरमा ने कहा है कि दोनों अधिकारी चंपाई सोरेन की जासूसी कर रहे थे ।
ताज होटल में हुई चंपाई की जासूसी
हिमंता विश्वा सरमा ने चंपाई सोरेन की जासूसी का आरोप लगाते हुए कहा कि
कोलकाता से होते हुए दिल्ली गए थे और दोनों बार ताज होटल में रुके थे और उनके साथ सरकारी पीए और पीएस भी रुके थे, झारखंड का एसबी उनको फॉलो किया । एक मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की जासूसी की । स्पेशल ब्रांच के दो लोगों को चंपाई सोरेन के साथ आए लोगों ने उनको पकड़ा । दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया । बाद में पता चला कि दोनों बहुत दिनों से पीछा कर रहे थे । दोनों का नाम मैं नहीं लेना चाहूंगा । उनके बारे में पूरी जानकारी देना सही नहीं । दोनों के नाम और तस्वीर भी मेरे पास है ।
चंपाई को हनी ट्रैप की साजिश ?
हिमंता विश्वा सरमा ने आरोप लगाया कि स्पेशल ब्रांच के दो अधिकारियों के कमरे में एक महिला भी गई थी। हिमंता का आरोप है कि चंपाई सोरेन को ट्रैप करने की कोशिश थी । हिमंता ने कहा कि “क्या चंपाई सोरेन नक्सली हैं ? एक महिला का भी उनके रुम में देखा गया । हनी ट्रैप की भी कोशिश की आशंका है । दोनों अधिकारियों ने इस बात को माना है कि एक महिला आई थी । आप महिला का आगमन एक गंभीर मामला है । दोनों अधिकारियों ने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे शख्स ने निर्देश दिया “
झारखंड बीजेपी सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने कांग्रेस और जेएमएम पर हमला करते हुए इसे चंपाई सोरेन की निजता का उल्लघंन करने का आरोप लगाया । हिमंता ने कहा कि “स्वाधीन भारत में यह कभी नहीं हुआ है कि एक चीफ मिनिटस्टर और कैबिनेट के सहयोगी के ऊपर एसबी लगाया गया । यह एक बहुत बड़ा एक इश्यू है, दिल्ली पुलिस की कस्टडी में हैं दोनों । चाणक्यपुरी के थाने में शिकायत की गई है । मेरा भी संदेह है कि उनका फोन भी टैप हुआ होगा । फाइव स्टार में रुकने के लिए आपने फंडिंग की होगी । कांग्रेस और जेएमएम दोनों ही पार्टियां संविधान रक्षा की बात करते हैं वे इस तरह किसी की निजता का उल्लघंन करना कितना सही है । “
हिमंता का आरोप है कि स्पेशल ब्रांच के दोनों अधिकारियों को एक संवैधानिक पद पर बैठे शख्स से निर्देश मिले थे । चंपाई की जासूसी ऐसे वक्त में आई है जिस दिन हेमंत सोरेन सरायकेला में मंईयां सम्मान योजना को लॉन्च कर रहे हैं ।
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के जासूसी मामले का झारखंड पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी खंडन किया है।