रांची : चंपाई सोरेन ने बुधवार को खेल गांव में सर्वजन पेंशन योजना की शुरूआत की। लाभुकों को पहले किस्त का भुगतान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से किया। इस योजना के शुरू होने से अब अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लोगों और महिलाओं को 60 साल की उम्र की जगह 50 साल की उम्र में ही पेंशन दिया जा रहा है। अबतक एक लाख 58 हजार 600 लाभुकों को योजना के तहत पेंशन राशि प्रदान की गई।
इसके साथ ही राज्य में कार्यरत करीब 76 हजार आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविका को चंपाई सरकार ने तोहफा दिया है। आंगनबाड़ी सहायिका के मानदेय में 4750 और सेविका के मानदेय में 9500 रूपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही सीएम ने टाना भगत स्टेडियम में विधवा पुनर्विवाह योजना की शुरूआत की। इसके तहत सरकार विधवा विवाह को प्रोत्साहित करते हुए सरकार योजना के तहत दो लाख रूपये देगी। राज्य के सात विधवाओं को नयी जिंदगी शुरू करने के लिए सीएम ने प्रोत्साहन राशि प्रदान की।