रांची : झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन सरकार सोमवार को बहुमत परीक्षण का सामना करेगी। गठबंधन सरकार ने 47 से ज्यादा विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इस फ्लोर टेस्ट के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी सदन में मौजूद रहेंगे। कोर्ट ने उन्हे सदन में वोटिंग के दौरान मौजूद रहने की अनुमति दी है।
फ्लोर टेस्ट में भाग लेने के लिए हैदराबाद से जेएमएम और कांग्रेस के विधायक रविवार रात रांची पहुंच गए है। सभी विधायकों ने सर्किट हाउस में रात गुजारी। विधानसभा में वोटिंग के दौरान ये सभी मौजूद रहेंगे। जेएमएम विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने रविवार को शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद अपनी नाराजगी खत्म करते हुए चंपई सोरेन सरकार को वोट देने का फैसला ले लिया था। वही निर्दलीय विधायक सरयू राय और बरवड्डा विधायक अमित यादव ने चंपई सोरेन सरकार के विरोध में वोट देने का एलान किया। चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी ने भी अपने विधायकों के साथ बैठक कर अपनी रणनीति पर चर्चा की। दो दिवसीय हो रहे विधानसभा के इस विशेष सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है। विधानसभा परिसर के 100 मीटर के दायरे में धारा-144 लगा दी गई है।
झारखंड विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 81 है । इसमें से एक सीट गांडेय फिलहाल खाली है, गांडेय से झामुमो के विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया था । अब 80 विधायकों में से 48 (स्पीकर सहित) सत्ता पक्ष के समर्थन में हैं, जबकि 32 विधायक विपक्षी खेमे में हैं. सत्ता पक्ष की बात करें, तो झामुमो 29, कांग्रेस 17 और राजद का 01 विधायक हैं । भाकपा माले ने भी सरकार को समर्थन दिया है ।