रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पिछले दो दिनों से दिल्ली में है। संभावना जताई जा रही है कि वो मंगलवार शाम तक कोलकाता के रास्ते झारखंड लौट सकते है। इसी बीच चंपाई सोरेन ने बीजेपी में शामिल होने को लेकर जारी सस्पेंस के बीच अपनी चुप्पी तोड़ी है।
चंपाई दिल्ली में और हेमंत रांची में कर रहे है बैठक, बीजेपी से नहीं बनी बात, अब होगी घर वापसी!
चंपाई सोरेन ने कहा है कि “मेरी किसी से मुलाकात नहीं हुई। मैं यहां (दिल्ली) किसी निजी काम से आया था। मैं उनसे (भाजपा नेता से) मिलना नहीं चाहता था…” BJP में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि यह सब कौन कह रहा है?…”
वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने जेएमएम के चार विधायकों ने मुलाकात की है। ये सभी कोल्हान के वो विधायक है जिनके बारे में रविवार को खबरें आई थी कि वो चंपाई सोरेन के साथ बीजेपी का दामन थाम सकते है।जेएमएम विधायक राम दास सोरेन, मंगल कालिंदी, समीर मोहंती, संजीव सरकार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। इसके अलावा कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला ने भी सीएम से मुलाकात की है।