रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागी विधायक भी अब चंपई सोरेन के समर्थन में आ गये है। सीता सोरेन के बाद अब लोबिन हेम्ब्रम ने भी चंपई सोरेन के समर्थन में वोट डालने का एलान किया है। साहिबगंज से रांची शिफ्ट होते ही सरकार के प्रति उनका गुस्सा शांत हो गया।
लोबिन ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी की थी। लोबिन का कहना है कि हेमंत से उन्हे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हेमंत गलत सलाहकारों के चक्कर में फंसकर बदनाम और बर्बाद हुए है। अगर हेमंत ने उनकी सलाह मानी होती तो ये नौबत नहीं आती।
लोबिन ने कहा कि गुरू जी ने अपना फर्ज निभाया। मै चंपई के समर्थन में वोट करूंगा। आज के हालात को देखकर तकलीफ होती है। मंत्री बनाये जाने के सवाल पर लोबिन ने कहा मुझे मंत्री नहीं बनना है। ई सब बात अभी नहीं। अभी ही सबकुछ बता दे क्या। लोबिन के समर्थन देने के एलान पर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो ने कहा कि हम कुछ नहीं बोलेंगे, इतना ही कहेंगे कि वह हमारे साथ है। हमारे साथ रहेंगे।