रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत कैबिनेट में मंत्री चंपाई सोरेन के तेवर नरम पड़ गये है। जेएमएम छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच चंपाई सोरेन के रवैये में नरमी आई है।
चंपाई सोरेन ने BJP ज्वाइन करने को लेकर जारी संस्पेंस के बीच दिया बड़ा बयान
बताया ये जा रहा है कि चंपाई सोरेन से जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन से दो बार फोन पर बातचीत हुई है। गुरू जी से बातचीत के बाद चंपाई सोरेन ने अपने निर्णय को फिलहाल बदल दिया है। चंपाई सोरेन ने कहा है कि शिबू सोरेन उनके लिए भगवान है। वो दिल्ली बीजेपी नेताओं से मिलने नहीं बल्कि अपने निजी काम से गए थे।
Jharkhand के राज्यपाल संतोष गंगवार ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात
चंपाई सोरेन के नरम रूख के बाद अब बीजेपी के साथ उनके जाने की संभावनाओं पर प्रश्नचिन्ह्र लग गया है। चंपाई सोरेन ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं रखते हुए मुख्यमंत्री पद से खुद को हटाये जाने के तरीकों पर सवाल उठाया था अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। इसके बाद इस बात को बल मिला था कि चंपाई सोरेन बीजेपी जा सकते है। लेकिन दो दिनों तक दिल्ली में रहने के बाद बिना बीजेपी नेताओं से मिले चंपाई वापस झारखंड आने की खबरों के बीच चंपाई के अगले राजनीतिक कदम पर सबकी नजर बनी हुई है। इस बीच शिबू सोरेन से उनकी फोन पर बातचीत के बाद कयास लगाए जा रहे है कि एक बार फिर से वो जेएमएम के साथ दिख सकते है।