पटना: केंद्र में सरकार किसकी बनेगी इसको लेकर एनडीए और इंडिया अलाइंस अपने अपने दावे कर रही है। वही इस बार सरकार की चाभी जिन दो नेताओं के पास है उसमें एक नीतीश कुमार और दूसरे चंद्रबाबू नायडू है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली चले गए है उनके साथ उसी विमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी है। एक ही विमान में दोनों नेताओं का एक साथ दिल्ली जाने की घटना से सियासी हलचल तेज हो गई है और कई तरह के कयास लगाये जा रहे है।
Loksabha Delhi Result : कन्हैया हारे,दिल्ली वालों ने कर दी सात की सातों सीट बीजेपी के नाम