रांचीः चंपाई सोरेन सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार शुक्रवार शाम 4 बजे राजभवन में होगा। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन नये मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। इससे पहले 8 फरवरी को कैबिनेट का विस्तार होना था लेकिन मंत्री पद के लिए जारी खींचतान के बीच इसे टाल दिया गया था। अभी चंपाई सोरेन की सरकार में कांग्रेस से आलमगीर आलम और आरजेडी से सत्यानंद भोक्ता मंत्री है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएमएम से जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी और हफीजुल हसन मंत्री बनेंगे। वही शिबू सोरेन के परिवार से बसंत सोरेन को कैबिनेट में जगह मिलेगी। सीता सोरेन के नाम को लेकर अभी तक सहमति नहीं बनी है। सीता सोरेन कैबिनेट में जगह चाहती है, लेकिन उन्हे किसी महत्वपूर्ण आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर एडजस्ट किया जा सकता है। गुरूवार देर रात मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन के साथ मंथन किया था।
कांग्रेस की ओर से एक बार फिर रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख मंत्री बनेंगे। चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री पद की चाह रखने वाले दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप जैसे विधायकों को मासूसी हाथ लगेगी।