रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किशोर मंत्री के नेतृत्व में चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकात कर उन्हे क्रिसमस की बधाई दी। इस अवसर पर चैंबर के अध्यक्ष ने राज्य के व्यापारियों, उद्यमियों के सुख समृद्धि की कामना के साथ राज्य के विकास के लिए प्रार्थना की।
आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने भी चैंबर के सभी सदस्यों को क्रिसमस की बधाई दी। उन्होने कहा कि यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द तथा एक दूसरे के प्रति समर्पण का परिचय देता है। प्रतिनिधिमंडल ने जीइएल चर्च के बिशप सृमंत संदीप तिर्की से भी मुलाकात कर राज्य के खुशहाली के साथ उन्हे क्रिसमस और नये साल की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रतिनिधिमंडल में चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और सदस्य संदीप नागपाल के अलावा चर्च के असीम मिंज और महिमा गोल्डन उपस्थित थी।