हजारीबाग: सीबीआई की टीम ने हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र स्थित सिरसी गांव में गुरूवार को छापेमारी की। सीबीआई की टीम साइबर अपराधियों के साथ सिरसी गांव पहुंची और राजू कुशवाहा के घर की तलाशी शुरू कर दी।
ACB की भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, लातेहार में राजस्व उप निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
राजू कुशवाहा के घर छापेमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले है। साइबर अपराधियों को साथ लेकर आई सीबीआई की टीम कई पहलुओं पर गहन जांच कर रही है। पटना से आई सीबीआई की टीम साइबर अपराध के किसी बड़े लिंक की तलाश में सिरसी गांव पहुंची है।बताया जाता है कि राजू कुशवाहा के बेटे राहुल कुमार ने ऑनलाइन बैंक ट्रांजेक्शन किया था. इस मामले में सीबीआई ने छापेमारी की और उनके परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की।राहुल कुमार रांची में पढ़ाई करता है और पार्ट टाइम जॉब भी करता है. उसने अपने खाते से पैसे निकालकर ट्रांजेक्शन किए थे. इसी मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम हजारीबाग पहुंची थी।