कोरापुट: ओडिशा विजिलेंस विभाग ने भ्रष्टाचार और अनुपातहीन संपत्ति के आरोपों के चलते जयपुर वन रेंज के डिप्टी रेंजर-कम-इन-चार्ज रेंजर रामचंद्र नायक के ठिकानों पर बड़ा छापा मारा है। इस दौरान नायक के एक फ्लैट से ₹1.44 करोड़ नकद बरामद किया गया, जिसे देख जांच अधिकारी भी हैरान रह गए। इतनी बड़ी नकदी को गिनने के लिए नोट गिनने की मशीनें लगानी पड़ीं।
रामचंद्र नायक के घर से 1.44 करोड़ रुपए कैश और 1.5 किलो सोना और लगभग पांच किलो चांदी बरामद हुआ है । बताया जा रहा है कि तिजोरी से कई जमीन के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं । वन विभाग के नौकरी के दौरान इतनी बड़ी आमदनी अपने आप में हैरान करने वाली बात है ।
विजिलेंस की यह छापेमारी नायक के जयपुर स्थित फ्लैट सहित कुल छह ठिकानों पर की गई। शुरुआती जांच में यह रकम उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक पाई गई है, जिससे उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का गंभीर मामला बनता है। रामचंद्र नायक ने अपनी सेवाएं 9 मार्च 1989 को कोरापुट की सोशल फॉरेस्ट्री डिवीजन में एक ग्राम वन कार्यकर्ता (Village Forest Worker) के रूप में शुरू की थीं। बाद में सोशल फॉरेस्ट्री डिवीजन का विलय टेरिटोरियल फॉरेस्ट डिवीजन में हो गया, जिसके बाद उन्हें जयपुर (टेरिटोरियल) फॉरेस्ट डिवीजन में स्थानांतरित कर दिया गया।
फिलहाल नायक को ₹76,880 की मासिक सकल सैलरी (₹69,680 शुद्ध वेतन) मिलती है, ऐसे में ₹1.44 करोड़ की नकद राशि मिलना काली कमाई की ओर इशार करता है । ओडिशा विजिलेंस की टीम इन दिनों जबरदस्त एक्शन में हैं ।







