कोलकाता : टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई पैसे लेकर सदन में सवाल पूछने से जुड़ा हुआ है। गुरूवार को सीबीआई ने इस मामले में रेगुलर केस दर्ज किया था। सीबीआई की एक टीम दक्षिण कोलकाता के अलीपुर में उनके पिता के घर भी पहुंची है।
लोकपाल ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में सीबीआई को महुआ मोइत्रा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था। लोकपाल ने सीबीआई को निर्देश दिया कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच की जाए ।इसके साथ ही लोकपाल ने जांच एजेंसी को छह महीने के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।