डेस्कः मुंबई में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। ब्रेक फेल होने की वजह से बस ने कई गाड़ियों को रौंद दिया है। पहले बस ने एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर एक के बाद एक गाड़ियों को टक्कर मारती चली गई। कई पैदल यात्री और फेरीवाले भी बस की चपेट में आए गए .थोड़ी देर में ही सड़क पर लोगों की चीख-पुकार मच गई’।
एक चश्मदीद ने इस दर्दनाक हादसे को बयां किया और बताया कैसे एक पल में देखते ही देखते सड़क खून से लाल हो गई। यह बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। कुर्ला में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) एल. वार्ड के पास यह दुर्घटना बस के ब्रेक में गड़बड़ी होने के कारण हुई। हादसे के बाद बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
चश्मदीद ने बताया कि मैं रेलवे स्टेशन जाने के लिए अपने घर से निकल रहा था, तो मैंने एक तेज आवाज सुनी और देखा कि एक बस कई पैदल यात्रियों, रिक्शा और कारों को टक्कर मार रही है। मैं लोगों की मदद के लिए तुरंत आगे गया और रिक्शा में फंसे कुछ घायल लोगों को बचाया। घायलों को भाभा अस्पताल भेजा गया।
कथावाचक जया किशोरी करने लगी हैं मॉडलिंग? जाने इस फोटो की सच्चाई
एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि बस के रुकने से पहले उनकी कार को 100 मीटर तक धकेला गया। भीड़ ने बस का पीछा किया और ड्राइवर को पकड़ लिया तथा पुलिस के आने तक उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर संजय मोरे को मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया था।
कुर्ला बेस्ट बस दुर्घटना में मृतकों की पहचान शिवम कश्यप, कनीज फातिमा, अफील शाह और अनम शेख के रूप में हुई है। फजलू नामक एक व्यक्ति अपनी पत्नी और दो साल की पोती के साथ उसी सड़क पर थे। जहां से हादसा हुआ. उनकी पोती और पत्नी हबीब अस्पताल में हैं। जबकि उनके कंधे में फ्रैक्चर हुआ है।
हादसे की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस बुद्ध कॉलोनी नामक एक आवासीय सोसायटी में घुस गई और फिर रुक गईय़ दुर्घटना स्थल से ही 3 लोगों को मृत अवस्था में पाया गया।
घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या एमएच01-ईएम-8228 है। यह बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी, तभी यह दुर्घटना हुई।
आठ घंटे मोबाइल फोन को छुआ नहीं, लड़की जीत गई 1 लाख रुपये, जबरदस्त थी किस्मत