लातेहार : इस वक्त की बड़ी खबर लातेहार से आ रही है जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हो गए है जिन्हे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है।
घटना सदर थाना के शाह वन ढ़ाबा के पास की है जहां रांची से पलामू की ओर जा रही बस विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार नंदलाल सिंह की मौत हो गई, जबकि विकास सिंह और सत्येंद्र सिंह घायल हो गए। मृतक नंदलाल सिंह और विकास सिंह आपस में जीजा-साला है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से तीनों को सदर अस्पताल भेजा। हादसे में सत्येंद्र सिंह को गंभीर चोट आई और विवेक सिंह के दाहिने पैर और कमर में चोट आई है। घायल सतेंद्र सिंह ने बताया कि वो सभी बाइक से चंदनडीह से शॉटकट रास्ता लेकर घर जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस से साधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि करीब 200 मीटर तक बाइक को घसीटते ले गई।