डेस्कः रेलवे में बंपर बहाली होने वाली है। रेलवे सहायक लोको पायलट के 10 हजार 974 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें से 9970 पद युवा अभ्यर्थियों और 1004 पद एक्स सर्विस मैन के लिए हैं। इसमें से मुजफ्फरपुर रेलवे भर्ती बोर्ड 98 पदों पर नियुक्ति करेगा जिसमें 9 पद एक्स सर्विस मैन के लिए है। पटना रेलवे भर्ती बोर्ड में एक्स सर्विसमैन के 3 समेत 36 पदों पर भर्ती होगी।
ड्रीम-11 पर टीम बनाना पड़ सकता है भारी, मुजफ्फरपुर से सामने आया चौंकाने वाला मामला
उधर 10974 पदों पर भर्ती के लिए देशभर के 20 रेलवे भर्ती बोर्ड ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी भर्ती बोर्ड ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इसमें सामान्य श्रेणी के 4116, एसी के 1716, एसटी के 858, ओबीसी के 2289 व ईवीएस के 991 पद शामिल है। मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड में सामान्य के 36, एसी के 13, एसटी के 7, ओबीसी के 24 व ईबीसी के 9 पद शामिल है।
झारखंड के सरकारी स्कूलों के 12 हजार शिक्षकों का घटेगा वेतन, वित्त विभाग ने कहा- वसूलेंगे अधिक सैलरी
आवेदन 12 अप्रैल से शुरू हो गया है, इसे जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है। आवेदन समेत परीक्षा की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी। 18 से 30 अप्रैल तक के न्यूनतम मैट्रिक पास अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है।इन पदों के वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अपनी 10वीं कक्षा की शिक्षा पूरी कर ली होगी और संबंधित ट्रेड में आईटीआई योग्यता प्राप्त की होगी या संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री प्राप्त की होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
- मध्य रेलवे- 376 पद
- पूर्व मध्य रेलवे- 700 पद
- पूर्वी तटीय रेलवे- 1,461 पद
- पूर्वी रेलवे- 868 पद
- उत्तर मध्य रेलवे- 508 पद
- पूर्वोत्तर रेलवे- 100 पद
- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे- 125 पद
- उत्तर रेलवे- 521 पद
- उत्तर पश्चिम रेलवे- 679 पद
- दक्षिण मध्य रेलवे- 989 पद
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे- 568 पद
- दक्षिण पूर्व रेलवे- 921 पद
- दक्षिणी रेलवे- 510 पद
- पश्चिम मध्य रेलवे- 759 पद
- पश्चिमी रेलवे- 885 पद
- मेट्रो रेलवे कोलकाता- 225 पद