रांची : चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से नाराज चल रहे कांग्रेस के विधायकों का गुस्सा अब शांत हो गया है। पिछले तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाये कांग्रेस के आठ विधायकों से मंगलवार को कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेनुगोपाल ने मुलाकात की।
चंपाई सोरेन कैबिनेट से पुराने चारों मंत्री को हटाने की मांग पर अड़े कांग्रेस के विधायकों ने एक अलग गुट बना लिया था। ये सभी विधायक शपथग्रहण के अगले दिन 17 फरवरी को दिल्ली चले गए थे। इन विधायकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी ने बैठक की। उनकी समस्याओं और आपत्तियों को सुना और रांची वापस जाने को कहा, लेकिन सभी विधायक पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे या फिर संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल से मिलने की जिद्द पर अड़े रहे। इस मामले में कांग्रेस के सह प्रभारी उमंग संघार ने मध्यस्ता की और विधायकों का संदेश पार्टी आलकमान तक पहुंचाया। आखिरकार तीसरे दिन उमंग संघार की पहल के बाद नाराज विधायकों से मिलने के लिए संगठन महासचिव तैयार हुए और मंगलवार को आठ विधायकों से मिले। केसी वेणुगोपाल ने उन्हे रांची वापस लौटने को कहा है और जल्द ही इस पूरे मामले का हल करने का आश्वासन दिया है।