राँची.. पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन पाँच फ़रवरी को झारखंड विधानसभा में होने वाले विश्वास मत प्रस्ताव में हिस्सा लेंगे। प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की अदालत ने हेमंत सोरेन को विश्वास मत में शामिल होने की अनुमति दे दी है। प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ़्तारी के बाद हेमंत सोरेन अभी ईडी रिमांड पर है।
हेमंत सोरेन के इस्तीफ़े के बाद JMM के सरायकेला विधायक है चंपई सोरेन ने दो फ़रवरी को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। गवर्नर ने चंपई सोरेन को 5 फरवरी को विंश्वास मत हासिल करने के लिए कहा है। हेमंत सोरेन के साथ को बहुमत है क्यों की गवर्नर के पास जाने से पहले महागठबंधन के विधायकों ने परेट कर अपनी एकता का प्रदर्शन किया था। हेमंत 43 विधायक परेड में शामिल थे|।
https://www.livedainik.com/news/rahul-gandhi-ne-baba-baidyanath-dham-mai-ki-pooja/
https://www.livedainik.com/news/hyderabad-ke-is-luxury-resort/