रांची : शुक्रवार से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से एक दिन पूर्व बीजेपी विधायक दल की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी , नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह के साथ पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे।
इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा हुई। जेएसएससी पेपर लीक और जमीन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के साथ साथ कांग्रेस के नाराज विधायकों के दिल्ली दौरे और कांग्रेस के चार मंत्रियों को उनके ही विधायकों द्वारा खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्री के रूप में प्रचारित करने को लेकर विशेष चर्चा हुई। बीजेपी ने तीनों मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की विशेष रणनीति बनाई है। जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग और जेएसएससी चेयरमैन नीरज कुमार के इस्तीफे को भी विधानसभा में प्रमुखता उठाने पर चर्चा हुई।